विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री ने छात्रावास बनवाने का प्रस्ताव किया पास
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर) क्षेत्रीय विधायक की मांग पर नगर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने छात्रावास बनाए जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है। जिसके लिए बीते दिन विधायक ने अधिकारियों के साथ जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया है।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि नगर क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर पढ़ाई करने वाले अनुसूचित जाति के छात्रों की आर्थिक समस्या को देखते हुए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर उनसे अनुसूचित जाति के लिए छात्रावास बनाए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के आदेश पर समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने छात्रावास बनवाने हेतु उनके प्रस्ताव को पास कर दिया। जिस पर उन्होंने बीते शुक्रवार के दिन राठ कोतवाली क्षेत्र के टोला गांव में अधिकारियों के साथ छात्रावास की जमीन हेतु खाली पड़ी जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी राम शंकर पटेल,एसडीएम राठ विपिन कुमार शिवहरे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।