हौसलो से ही उडान होती है और प्रयासो से ही सम्मान होता है
1 min read

हौसलो से ही उडान होती है और प्रयासो से ही सम्मान होता है

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर -इस पंक्ति को हमीरपुर जिले के मुस्करा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय छानी बांध मे कार्यरत सहायक अध्यापिका प्रियंका त्रिपाठी ने सिद्ध कर दिया।सहायक अध्यापिका को 6 अक्टूबर को लखनऊ मे गिजजू भाई बधेका राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने एवं “विद्यालय बने आनंदघर “को सार्थक करने वाले शिक्षको को दिया जाता है।सहायक अध्यापिका विद्यालय मे पूर्ण निष्ठा एवं मेहनत के साथ कार्य करते हुए वह बच्चो को शिक्षित करती है इसके साथ साथ बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए भी प्रयासरत रहती है।वह एक लेखिका भी है और नन्हे मुन्ने बच्चो से भी नन्ही सोच बाल पत्रिका का लेखन कराया है।