जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित, बिजावर विधायक राजेश बबलू शुक्ला ने विधानसभा में उठाया था सवाल, अब हुई कार्यवाही
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/ छतरपुर/सागर कमिश्नर वीरेंद्र रावत ने प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छतरपुर एम के कौटार्य को किया निलंबित,पिछले दिनों विधायक राजेश बबलू शुक्ला द्वारा की गई थी गंभीर शिकायत उठाया था विधानसभा में सवाल,विभिन्न शिकायतों में दोषी पाए जाने पर किया निलंबित,मुख्यालय कार्यालय जेडी सागर नियत किया
निलंबन के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के निलंबन होने के बाद ऑफिस में बैठकर बेक डेट में कार्य निपटने की जानकारी लगते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल का एक्शन,
कलेक्टर के निर्देश पर कोषालय अधिकारी वी के श्रीवास्तव ने डीईओ ऑफिस में मारा छापा,
कलेक्टर की टीम आने की जानकारी लगते ही ऑफिस से निकले प्रभारी डीईओ एमके कौटार्य,
सहायक संचालक आरपी प्रजापति ने कोषालय अधिकारी को दी जानकारी सस्पेंड का आर्डर देखकर आफिस में मेडिकल का कागज देकर ऑफिस से निकले डीईओ,
डीईओ ऑफिस के कर्मचारियों को कलेक्टर की टीम ने दी हिदायत किसी कर्मचारी ने गलत किया या अब भुगतान हुआ तो होगी बड़ी कार्यवाही।