मलौहा गांव में चोरों ने एक घर में दिया चोरी को अन्जाम दो लाख रुपए के जेवर और साठ हजार रुपए नगद किये चोरी
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)हमीरपुर में राठकोतवाली क्षेत्र के मलौहा गांव में आज चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर करीब 2 लख रुपए के सोने चांदी के जेवर और साठ हजार की नगदी चोरी कर ली इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया पीड़ित परिवार ने रात कोतवाली में चोरी की लिखित तहरीर देकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है घटना मलौहा गांव के निवासी डालचंद पुत्र गोविंद कुशवाहा के मकान में हुई डालचंद ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ रात का खाना खाकर सो गया तभी आजा चोरों ने आधी रात के बाद उसके मकान को निशाना बनाया और अंदर घुसकर कमरों में रखें करीब दो लाख सोने और चांदी के जेवर साथ मे साठ हजार नगद चोरी कर फरार हो गए डालचंद ने बताया अभी सब है जब भी सो कर उठे तो मकान में टूटे हुए तालिया घर के अंदर बिखरे हुए थे घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत रात कोतवाली पहुंच का चोली की घटना रीति और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की राजपूत वाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी!