पीड़िता ने की बैंक शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी की शिकायत
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
सरीला हमीरपुर – सरीला क्षेत्र के अमूंद गांव की निवासिया लक्ष्मी पत्नी माता प्रसाद ने उमरिया आर्यावर्त बैंक शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाकर लोकपाल बैंकिंग, पुलिस महानिदेशक लखनऊ और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है
सरीला क्षेत्र की अमूद गांव की रहने वाली पीडिता लक्ष्मी पत्नी माता प्रसाद ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उमरिया में आर्यावर्त बैंक शाखा में प्रार्थिया का मुद्रा लोन खाता है जिसमें बैंक शाखा द्वारा उनका एक लाख निन्यानबे हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया था पीड़िता ने बैंक प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके खाते से बिना उसकी सहमति और हस्ताक्षर के बैंक की कर्मचारियों द्वारा फर्जी विड्रोल भरकर धनराशि आहरित की थी पीड़िता ने आरटीआई के माध्यम से जब विड्रोल के बारे में जानकारी जुटाई तब पता लगा कि उक्त विड्राल का लेनदेन प्रार्थिया द्वारा नहीं किया गया व हस्ताक्षर पीड़िता के नहीं है इसके बाद शिकायतकर्ता लक्ष्मी ने बैंकिंग लोकपाल और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित पुलिस महानिदेशक लखनऊ को शिकायती पत्र भेजकर शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक उमरिया और बैंक में काम करने वाले कमिशन एजेंटों पर कार्रवाई को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है