जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में नगरीय निकाय की बैठक हुई सम्पन्न
1 min read

जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में नगरीय निकाय की बैठक हुई सम्पन्न

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर।जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में नगरीय निकाय की बैठक डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि नगरीय निकायों में साफ-सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये जाने के लिए पर्यवेक्षण किया जाये तथा राज्य वित्त एवं 15वें वित्त कार्यों को समयबद्ध तरीके से कार्य योजना बना कर किया जाए। उन्होने बैठक में सभी अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि जनता दर्शन में आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण शासन की मंशानुरूप निस्तारित किया जाए। स्ट्रीट लाइटों का सत्यापन कराये जाने तथा गौशालों का निरीक्षण एवं ऑडिट आपत्तियों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किये जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होने बैठक में समस्त अधिशाषी अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डॉ० नागेन्द्रनाथ यादव, उपजिलाधिकारी सरीला राजकुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, समस्त अधिशाषी अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।