षड्यंत्र कर दुष्कर्म के आरोपी को तीन दिन के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)।आखिरकार दुष्कर्मी युवक को गिरफ्तार करने में गुरसरांय पुलिस ने कामयाबी हासिल कर राहत की सांस ली है। बताते चले कि जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस इन दिनों अपराध और अपराधियों के विरुद्ध महाअभियान जिले में चलाए हुए हैं,जिसके तहत गरौठा डिप्टी एसपी राजेश राय व थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाण्डेय की देखरेख में 26 अगस्त 2024 को ग्राम पुरेनिया निवासी 19 वर्षीय युवक सत्यम पाल पुत्र जागेश्वर पाल ने एक लड़की को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी,जिससे वह लड़की को लगातार ब्लैकमेल कर उसे अपनी हवश का शिकार बनाता रहा।जिससे वह लड़की गर्भवती हो गयी थी,और आरोपी युवक ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया था।पीड़ित लड़की ने जब यह बात अपने घर बताई तो परिवारजनो ने इस संबंध में थाना गुरसरांय 26 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था।इस घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्सन में आ गयी थी,और थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वेदप्रकाश पाण्डेय ने पुलिस के साथ अपना खुफिया तंत्र मजबूत करते हुए मुकदमा अपराध संख्या ,155/2024 धारा 376/328/313/506 के तहत आरोपी सत्यम पाल की तलाश मे जुटी हुई थी,और मुखबिर की सूचना पर जानकारी हुई कि आरोपी भागने की फिराक में पुरेनिया,सरसैडा़ के बीच सड़क पर खड़ा हुआ है, इस पर प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश पाण्डेय,उपनिरीक्षक महेंद्र भदोरिया,हेड कांस्टेबल मंगल सिंह सहित पुलिस टीम उक्त स्थान पर दबिश हेतु पहुँची तो पुलिस को देखकर आरोपी ने तेज दौड़ कर भागने लगा,पुलिस ने पीछा करते हुए उसे सरसैडा़ प्रतीक्षालय के पहले दबोच कर गिरफ्तार कर लिया, जिसे थाना गुरसरांय लाकर विधिक कार्रवाई करते हुए संबंधित न्यायालय पेश किया गया,इस घटना के रिपोर्ट दर्ज के तीन दिन के भीतर ही मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके बहुत बड़ी सफलता हासिल की है,क्योंकि यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई थी।