प्रदेश में दो बार विकास मे मॉडल रूप से सम्मानित ग्राम नागर ने फिर बढ़ाया एक कदम आगे
1 min read

प्रदेश में दो बार विकास मे मॉडल रूप से सम्मानित ग्राम नागर ने फिर बढ़ाया एक कदम आगे

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)। 29 अगस्त गुरुवार को प्रदेश में मॉडल ग्राम सभा के रूप में लगातार दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित झांसी जिले के सबसे दूरस्थ विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत नागर ने गाँव के लगातार विकसित करने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत नागर में प्राथमिक विद्यालय में सुंदरीकरण व मरम्मतीकरण कार्य का शिलान्यास ग्राम प्रधान नागर अनुज कुमार द्विवेदी और शिवम तिवारी केरोखर के द्वारा किया गया,यह कार्य पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड की सीएसआर फंड से पंडित रामनरेश तिवारी के प्रयास से कराया जा रहा है,यह नागर,रगोली में और सभी विद्यालयों का सुंदरीकरण कराया जाएगा।इस मौके पर सत्यम तिवारी केरोखर,प्रधानाध्यापक अवधेश बघेल,सुधीर मोदी,अनुपम शुक्ला,अजय ठाकुर सहित समस्त स्टाफ और राघव महाराज,हल्के जोशी,कैलाश पाल,घनाराम चौधरी,अंकित द्विवेदी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।