संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत
1 min read

संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

राठ (हमीरपुर)हमीरपुर के राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवती के परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने युवती की मौत का कारण सांप के काटने की आशंका जताई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है राठ तहसील के गिरवर गांव निवासी हरप्रसाद प्रजापति अपने परिवार के साथ राठ कस्बे के सिकंदरपुरा इलाके में किराए के मकान में रहते हैं हरप्रसाद की बेटी शिक्षा 22 बर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक तबियत बिगड़ गई जिसके बाद परिजन सर्पदंश की आशंका से उसे पनवाड़ी के अस्पताल ले गए वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया लेकिन झांसी ले जाते समय रास्ते में ही शिक्षा की मौत हो गई मृतका के परिवार वालों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि सांप के काटने से शिक्षा की मौत हुई है इस अचानक हुई घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है मां कौशी बड़े भाई जितेंद्र पिता हर प्रसाद समेत सभी परिजनों पर रो-रोकर बुरा हाल है राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया की युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है