गुरसरांय ब्लॉक सभागार में वरिष्ठजनों,दिव्यांगजनों का विशाल परीक्षण शिविर संपन्न
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठजनों एवं दिव्यांगजनों को नि:शुल्क जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 29 अगस्त गुरुवार को विकासखण्ड गुरसरांय सभागार में क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत के मुख्य अतिथि में व खण्ड विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में भव्य प्रशिक्षण शिविर लगाया गया,जिसमें गुरसरांय व ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में वयोवृद्ध,विकलांग लोगों ने अपने पंजीयन कराये,इस दौरान क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री का हमेशा लक्ष्य रहा है कि गरीब,बेसहारा बुजुर्ग लोगों को उनको जिंदगी में किसी भी समस्या से न गुजरना पड़े और इसी मंशा से यह शिविर लगाया गया है,कि विकलांग और वयोवृद्धजनो को उनका स्वास्थ्य परीक्षण करके उनकी आवश्यकता अनुसार जीवन रक्षक उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएं,यह मानवता का सबसे बड़ा काम है।इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल ने कहा कि उपकरण आने के बाद आज परीक्षण हुए वयोवृद्ध,विकलांग लोगों को उपकरण जल्द से जल्द उपलब्ध करा दिए जाएंगे।वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय गौरव कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और ब्लॉक के सभी स्टाफ के सहयोग से आज का शिविर काफी सफल रहा है,और मेरा प्रयास होगा सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द बिना परेशानी के उपकरण देकर उनकी जिंदगी में वह सही तरीके से दिनचर्या निर्वहन कर सकें,इस दौरान एडीओं समाज कल्याण निखिल कुमार तिवारी,विधायक प्रतिनिधि ललित पटेल,जितेन्द्र कुशवाहा सहित क्षेत्र के बड़ी संख्या में प्रधान,ग्राम पंचायत अधिकारी,क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।