1 min read
षड्यंत्र कर वृद्ध मां से जमीन हड़़पने को लेकर हुआ झगड़ा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। समीपस्थ ग्राम मडो़री थाना गुरसरांय के रहने वाले सुदामा पुत्र काशीराम बरार ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी मां शांति देवी पत्नी स्वर्गीय काशीराम बरार जोकि काफी वृद्ध है, जिसको गाँव का ही भगवानदास जबरन मुझे व मेरे परिवारजनों को मारपीट कर मेरी माँ को ले गया, और जबरिया गैर कानूनी ढंग से मेरी माँ के नाम जमीन हेराफैरी कर रजिस्ट्री कराने की फिराक में है। पीड़ित ने बताया कि भगवानदास हम लोगों के साथ कभी भी कोई अनहोनी कर मां के नाम की जमीन रजिस्ट्री करा सकता है,पीड़ित ने दिए प्रार्थना पत्र पर गुरसरांय पुलिस ने इस संबंध में कार्यवाही चालू कर दी है।