हमीरपुर में मध्यस्थता केंद्र में पारिवारिक विवाद का सुलह समझौते से निस्तारण
1 min read

हमीरपुर में मध्यस्थता केंद्र में पारिवारिक विवाद का सुलह समझौते से निस्तारण

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर में संचालित मध्यस्थता केंद्र में मध्यस्थ अधिवक्ता श्री शिवशरण गुप्ता के प्रयास से एक पारिवारिक विवाद का सुलह समझौते से निस्तारण कराया गया। सम्पत पुत्री लालाराम निवासी गंगवा का डेरा चन्दूपुर थाना कोतवाली और रामकिशोर पुत्र महादेव निवासी ग्राम पडुई थाना कुरारा के मध्य विवाद को मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाया गया।
दंपत्ति द्वारा साथ-साथ रहने की सहमति व्यक्त की गई और दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा और अपर जिला जज/सचिव श्रीमती गीतांजलि गर्ग द्वारा दोनों पक्षों को बधाई दी गई और मध्यस्थ अधिवक्ता के कार्य पर संतोष जाहिर किया गया।
यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे पारिवारिक विवादों को सुलझाने में मदद मिल सकती है और समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा मिल सकता है।