श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन उर्मिला देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)आज दिनांक 26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिवस पर उर्मिला देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय चरखारी रोड राठ में कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विद्यालय के नन्हे नन्हे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया कृष्ण रूप सज्जा के साथ राधा के भी रूप सज्जा का भी विद्यालय में आयोजन किया गया कृष्ण रूप सज्जा में बनने वाले छात्र अंश, मायरा, जयेंद्र, शुभ, मयंक आदि ने कृष्ण रूप रखकर अपने अभिनय का प्रदर्शन किया इस मनमोहक कृष्ण रूप को सभी दर्शकों ने देखकर जमकर प्रशंसा की तथा राधा के रूप में नैंसी कक्षा द्वितीय कनिका, सलोनी, भारती, चंचल, प्रियांशी, पूजा, उत्तरा, दीक्षा, महक, मान्या शिवन्या आदि ने राधा का रूप रखकर कृष्ण के साथ नृत्य भी किया इस कार्यक्रम में विद्यालय में अतिथि के रूप में जेसीआई इंडिया के जॉन 2 के पूर्व मंडल अध्यक्ष जेसी अभय खरे जी ने कृष्ण रूप सजा में आए हुए विजयी प्रतिभागियों को अपने कर कमल से पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी देवी एवं श्री पंकज द्विवेदी ने किया। सभी अध्यापकों ने आए हुए विद्यालय में अभिभावकों का स्वागत किया तथा सभी आगंतुकों अतिथियों का प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कोस्टा ने आभार व्यक्त किया।