जिला कारागार हमीरपुर में जेल निरीक्षण: निःशुल्क अधिवक्ता दिलाने के निर्देश
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
हमीरपुर। जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, श्रीमती गीतांजलि गर्ग, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर ने आज जिला कारागार जनपद हमीरपुर में जेल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जेल पी0एल0वी0 द्वारा बंदियों की समस्याएं बताई गईं और सचिव द्वारा जेलर व डिप्टी जेलर को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए। सचिव ने जिला कारागार में ऐसे बंदियों का विवरण लिया जिनके अधिवक्ता नहीं हैं और उन्हें निःशुल्क अधिवक्ता दिलाने के निर्देश दिए।
अपर जिला जज/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के सचिव श्रीमती गीतांजलि गर्ग ने बताया कि जिला कारागार का निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह पर किया जाएगा। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिससे जेल में बंदियों की समस्याओं का समाधान हो सकता है और उन्हें न्याय दिलाने में मदद मिल सकती है।