अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी का गठन
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ (हमीरपुर)। मंगलवार को कस्बा के कबीर चौरा मंदिर में अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी बैठक का गठन सर्वसम्मति से समिति का हमीरपुर जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत और सचिव जय प्रकाश साहू को मनोनीत किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीपप्रज्जवलित के बाद उपस्थित सम्मानित मंचासीन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, सम्मानित अतिथि और जिलाध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार श्रीवास्तव (एडवोकेट), मनोज कुमार द्विवेदी, रूपेंद्र तिवारी एडवोकेट और राजेंद्र मिश्रा आदि ने उपभोक्ता विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उक्त पदाधिकारियों के द्वारा उपभोक्ता संरक्षण के संबंध में अमूल्य जानकारी प्रदान की गई। बताया कि खुले बाजार में विक्रेताओं द्वारा जो वस्तु विक्रय की जाती है। उसका सही मूल्य कैसे मालूम हो। उपस्थित उपभोक्ताओं को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस समिति के जिलाध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के के द्विवेदी के निर्देश पर इस समिति के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने कहा कि समिति के नियमो और उपनियमो का पालन करते हुए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ हमीरपुर जिले के उपभोक्ताओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, शोषण, मिलावट, घटतौली और भ्रष्टाचार रोकने का भरसक प्रयास किया जाएगा। इसके साथ साथ उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए समय समय पर रैलियां, गोष्ठियां और अन्य माध्यमों से उपभोक्ताओं को जागरूक किया जाएगा। समिति की बैठक का संचालन मनोज शास्त्री द्वारा किया गया। जिसमे समिति की कार्यकारिणी में सरीला तहसील अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष भागवत प्रसाद, संगठन मंत्री स्वतंत्र कुमार, प्रचार प्रसार मंत्री दीपक साहू, मयंक भटनागर, दीपक कुमार (शिक्षक), महेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार, अनूप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, राघवेंद्र, कैलाश चंद्र सोनी, भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र वर्मा और मनोज कुमार सहित अन्य सदस्यों को चुना गया। और उन्हें परिचय पत्र देकर फूल माला पहनाई गई। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह समिति उपभोक्ताओं के हित में काम करेगी।