जिलाविद्यालय निरीक्षक ने खैर इन्टर कॉलेज का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।जिला विद्यालय निरीक्षक झाँसी रति वर्मा ने नगर के खैर इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर पठन-पाठन ,साफ सफाई एवं सीसीटीवी कैमरे के संचालन की व्यवस्था को देखा तथा प्रसन्नता जाहिर की ।उन्होंने सर्वोदय पुस्तकालय तथा आयुष उद्यान का निरीक्षण कर अद्भुत वृक्षों को देखा तथा स्वयं कई पौधों का वृक्षारोपण कर विद्यालय संचालन की भूरि भूरि प्रशंसा की।उन्होंने कक्षाओं में जाकर विधिवत संचालन देखा जिसमे सभी अध्यापक कक्षाओं में पढ़ाते हुए मिले, जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने उन्हें बृहद सर्वोदय पुस्तकालय को दिखाकर बुंदेलखंड की संस्कृति पर आधारित एवं यहां के प्राचीन इतिहास की पुस्तकें भेंट करते हुए उनका सम्मान किया ।
इस दौरान शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष जगमोहन समेले, प्रवक्ता संतोष शाक्य ,बशीर खान, गोपाल अग्निहोत्री ,कमलापत उपाध्याय ,जितेंद्र सिंह पटेल ,अशोक पटेल ,राकेश तिवारी ,राजेंद्र सिंह बुंदेला, रसिक शिरोमणि शर्मा, सुभाष कुमार वर्मा, दुर्गा प्रसाद, इंद्र भूषण द्विवेदी,पुष्पेंद्र वर्मा,सरजू शरण पाठक, कुलदीप कोदवलकर ,कौशलेश मिश्रा,प्रवीण सिरोही ,दिनेश वर्मा,बलबीर सिंह, सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।