गौशाला में कीचड़ में 24 घंटे खड़ा रहता है गौ वंश हमीरपुर
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
ग्राम पंचायत मुस्करा की गौशाला के अंदर कीचड़ भरा पड़ा है जिसमें गोवंशों को 24 घंटे कीचड़ में खड़ा रहना पड़ रहा है। देख-रेख के अभाव में आए दिन गोवंशों की मौत होती रहती है जिन्हें गौशाला के पीछे नाला में फिंकवा दिया जाता है।
उक्त गौशाला का निर्माण चरागाह की जमीन पर कस्बा से 2 किलोमीटर की दूरी पर मौदहा बांध की मुख्य नहर किनारे ग्राम पंचायत मुस्करा द्वारा कराया गया था। बीहड़ की निचली ऊबड़ खाबड़ जमीन पर मिट्टी डालकर समतल कराया गया था, लेकिन खड़ंजा नहीं लगवाया जबसे बारिश शुरू हुई है पूरी नई मिट्टी कीचड़ के रूप में बदल गई एक से दो फीट गहरा कीचड़ पूरी गौशाला में भरा पड़ा है। केवल टीन शेड के नीचे थोड़ा सा खड़ंजा लगा है वहां पर भी कीचड़ भरा है सफाई नहीं की जाती है।
गौशाला के अंदर कीचड़ की वजह से गोवंश ठीक ढंग से चल भी नहीं पाते हैं और उसी में गिर जाते हैं खाने के लिए मजबूरी बस उन्हें कीचड़ युक्त चारा खाना पड़ता है।
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ग्राम प्रधान मुस्करा महेंद्र प्रताप जब गोवंशों को चना व गुड़ खिलाने के लिए गौशाला पहुंचे तो वहां मौके पर मौजूद लोगों के सामने उनसे गौशाला की दुर्दशा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं क्या करूं मैं कुछ नहीं कर सकता जिसको जहां शिकायत करना हो कर दें उनके इस जवाब से वहां पर मौजूद लोगों ने नाराजगी व्यक्त की।
ज्ञात होगी पिछले चार दिन के अंदर दो बार गौशाला में लगी तारबाड़ी तोड़कर रात में सैकड़ो गोवंश कीचड़ से बचने के लिए बाहर निकल निकल गए जिन्होंने आसपास के खेत की फसल बर्बाद कर दी। किसान जय हिंद राजपूत ने बताया कि उसकी 5 बीघा की पूरी फसल चर ली है जिसमें मेरा हजारों रुपए का नुकसान हो गया है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं मिली तो वह बर्बाद हो जायेगा।
गौशाला के चारों तरफ जो सुरक्षा के लिए तारबारी की जाली लगाई गई है वह बहुत ही पतली है और उसमें सपोर्ट के रूप में बहुत ही कमजोर लकड़ियां व एंगल लगाए गए हैं जो गोवंश एक झटके में ही तोड़ देते हैं।
गौशाला में बंद गोवंशों की कही पर कोई गिनती नहीं है शासन से आ रहा प्रति गोवंश ₹50 बीच में ही गोलमाल हो रहा है गौशाला में सुविधाओं के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है त्योहारों के अवसर पर शासन की निर्देश होने पर गोवंशों का माल्यार्पण करके तिलक लगाकर चना गुड़ खिलाते हुए फोटो खींच कर खाना पूर्ति कर ली जाती है।
इस बारे में ब्लॉक प्रमुख मुस्करा वीरनारायण राजपूत से पूछा गया तो उन्होंने बताया की किसानों की फसल चरने व गौशाला की दुर्दशा के बारे में जानकारी हुई है इस बारे में वह प्रधान से बात करके जल्द ही इस समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगे।
पशु चिकित्सा अधिकारी मुस्करा डॉक्टर धर्मपाल सिंह राजपूत जी ने पूछने पर बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।