बड़वार बांध 15 सितंबर तक बेतवा नहर से पूरा भरा जावेगा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मुख्य कैनाल बेतवा नहर झांसी से उपखंड तृतीय गुरसरांय मुख्य नहर से सरसैडा़ होते हुए बड़वार बांध पानी भरने के लिए करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी बडवार बांध में पानी भरने को खोदी गई नहर से बड़वार बांध में पानी न जाने से प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना पर सवाल पर सवाल उठ रहे थे जिसको लेकर इस मुद्दे को अखबारों में प्रमुखता से उठाया गया था जिसको लेकर बेतवा प्रखंड झांसी के अधिशासी अभियंता उमेश कुमार तथा बड़वार नहर के एसडीओ इंजीनियर राकेश कुमार पूरी तरह लगभग आठ दिनों से हरकत में आ गए हैं और बड़ी संख्या में मजदूरों से लेकर नहर पर युद्ध स्तर पर पानी का बेहतरीन बहाब तेज गति से पानी चलकर बड़वार बांध भरा जा सके को लेकर कई मशीने दिन-रात काम में लगी हुई है इस संबंध में आज मौके पर मीडिया के लोगों ने जाकर देखा तो बैरल से मिट्टी निकाली जा रही थी वही देखा गया गुरसरांय रामनगर रोड पर सरसैडा़ के पास बनी पुलिया पूरी तरह जाम होने से यह पानी नहीं बह पा रहा था अब बैरल की मिट्टी निकाल कर पूरी तरह सफाई करदी गई है मौके पर मौजूद एसडीओ बड़वार से जब हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि बड़़वार बांध में जिस मन्शा से शासन ने बेतवा नहर से बड़वार बांध को जोड़ कर बड़वार बांध में पानी भरा जा सके ताकि बड़वार नहर से संबंधित गरौठा,टहरौली क्षेत्र की हजारों हेक्टेयर भूमि में सिंचाई हो सके और सबसे पिछड़े क्षेत्र का किसान,मजदूर खुशहाल हो सके यह 28 अगस्त तक पूरी तरह योजना फेल है के जवाब में एसडीओ राकेश कुमार ने कहा हर कीमत पर 15 सितंबर तक बड़वार बांध भरा जाएगा और बड़वार नहर से संबंधित सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में पूरी क्षमता से नहर चलाकर पानी दिया जावेगा उधर अधिशासी अभियंता उमेश कुमार से जब बेतवा उपखंड तृतीय गुरसरांय में तैनात अभियंताओं के न रहने और नहर कोठी गुरसरांय में बन रही बिल्डिंग मैं हो रही भारी अनियमिकताओं के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा इस संबंध में जल्द कार्रवाई की जावेगी।