एआरटीओ व यातायात प्रभारी ने कस्बा मौदहा में चलाया सघन चेकिंग अभियान
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत राठ हमीरपुर
हमीरपुर। क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलने वाले ऑटो वाहनों के विरुद्ध कडा शिकंजा कसा गया। जहां एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय के साथ पीटीओ चंदन पांडे वह यातायात प्रभारी एवं यातायात सिपाहियों की संयुक्त टीम ने कस्बा मौदहा में चेकिंग अभियान चलाकर क्षमता से अधिक सवारी ढो रहे 11 ऑटो सीज किए। इसके साथ अधिकारियों की गाड़ी का पीछा कर रहे एक लोकेटर की भी गाड़ी को सीज कर संबंधित थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने अपनी टीम के साथ मिलकर मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। एआरटीओ ने बताया कि लगातार चेकिंग के बाद भी कई ऑटो चालक अपनी मनमानी कर रहे थे जिसके चलते संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मौदहा कस्बे में अलग-अलग स्थान में लगाई गई चेकिंग के दौरान कुल 11 ऑटो को सीज किया गया। यह ऑटो चालक क्षमता से अधिक सवारी लेकर चल रहे थे। उन्होंने बताया कि मुस्करा के पास अधिकारियों की गाड़ी की लोकेशन लेने के मामले में एक कार को सीज कर मुस्करा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है,तथा एक ओवरलोड ट्रक को भी सीज किया गया है। इस कार्यवाही से वाहन चालकों में समुचे दिवस अफरा तफरी का माहौल रहा। उन्होंने बताया कि अब यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और क्षमता से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।