सांसद अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक संपन्न
झांसी- आज विकास भवन झाँसी में, “जिला झाँसी विकास समन्वय और निगरानी समिति” के अन्तर्गत दिशा की बैठक की सांसद झाँसी अनुराग शर्मा ने अध्यक्षता कर मा० जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों की उपस्थिति में विभागवार संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और जिले में प्रायोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और चर्चा की । साथ ही विकास कार्यों में गंभीरता से तेजी लाने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करने, एवं जन शिकायतों के निस्तारण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा झाँसी-ललितपुर की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 74 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई ,बैठक में मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा जी ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण करा सके। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए की जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति के चयन की जानकारी समस्त जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके।
दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मा0 सांसद झांसी-ललितपुर ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि हर घर पेयजल योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा योजना से यदि सिंचाई कार्य किया जाता है तो अवश्य सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने इसके अतिरिक्त पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये ताकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों का सत्यापन किया जा सके। अमृत योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में फेस-2 की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए गए थे ताकि कार्य समय से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने योजना में पिछड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्य की गति बढ़ाते हुए प्रगति की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए ताकि दबाव बढे़ और कार्य तेजी से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर पेयजल योजना की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाए ताकि सही समय पर ग्रामीणों को योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने जनपद में मनरेगा अंतर्गत कैंप आयोजित करते हुए जॉब कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।
बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग के प्रति अपनी बेहद ही नाराजगी जाहिर की –
शर्मा ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए कहा बिजली विभाग के प्रति अपनी बेहद ही नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि झांसी जनपद में विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति समस्या से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करे, आपूर्ति कैसे सुनिश्चित हो इसका भी विशेष ध्यान रखे , यदि नए सब स्टेशन स्थापित करने की आवश्यकता है तो उसके लिए भूमि चिन्हित करें और जल्द से जल्द नवीन सब स्टेशनों की स्थापना करें साथ ही विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के अंदर करें. साथ ही जो गांव और प्रत्येक छोटे-छोटे मजरे बिजली सेवा से वंचित हैं, वहां बिजली सेवा शुरू करने की दिशा में काम तेजी से करने के निर्देश और समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आहुत करने के भी दिशा निर्देश दिए.
सांसद झांसी-ललितपुर श्री अनुराग शर्मा ने एनएचएआई के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि एन0एच0 पर एक्सिडेंट को रोकने हेतु ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं। उन्होंने उपस्थित समस्त जन प्रतिनिधियों से ऐसे ब्लैक स्पॉट जहाँ एक्सीडेंट अधिक होते हैं को चिह्नित करते हुए प्रस्ताव दिए जाने का अनुरोध किया ताकि ओवर ब्रिज के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने एनएचएआइ को निर्देश देते हुए कहा कि तत्काल अवैध कट बंद करते हुए सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतेजामात करने के निर्देश दिए।
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्री पवन गौतम ने जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कितने लाभार्थियों को विभिन्न योजना से लाभान्वित किया है। उसकी सूची उपलब्ध कराएं ताकि लाभार्थियों का सत्यापन किया जा सके। उन्होंने बैठक में विकासखण्ड बामौर के ग्राम जखौरा में प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो जाने की जानकारी देते हुए बताया के अध्ययनरत बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं इसे तत्काल ठीक कराया जाए।
ज़िला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विधायक सदर श्री रवि शर्मा ने विद्युत विभाग को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि नगरीय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने भविष्य में नगरीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को लेकर बनाए गए प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि खपत अधिक है आपूर्ति कम इसे पूर्ण करने के लिए नगरी क्षेत्र में कार्ययोजना बनाते हुए सब स्टेशन बनाए जाने हैं परन्तु विभाग द्वारा अभी तक प्रस्ताव नहीं बनाया गया और ना ही शासन को प्रेषित किया गया है। विधायक सदर श्री रवि शर्मा ने वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की और प्रभागीय वनाधिकारी से विगत 03 वर्षों में ऐसे खनन रोकने हेतु क्या कार्यवाही की गई है की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए? उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी दशा में स्वीकृत नहीं होगा।
इसी क्रम में विधायक सदर ने आयुष्मान कार्ड धारकों को जनपद में 65 अस्पतालों में इलाज होनी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई प्राइवेट हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों से इलाज के नाम पर अधिक बिल बनाते हुए पैसा वसूल रहे हैं। उन्होंने ऐसे अस्पतालों की मॉनीटरिंग किए जाने का सुझाव दिया।
शिक्षक विधायक डॉ0बाबू लाल तिवारी ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ऑनलाइन चालान होने पर असन्तोष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वाहन की गति कम होने के बाद भी ऑनलाइन चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने प्रक्रिया में सुधार लाए जाने का सुझाव दिया।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने आभार व्यक्त करते हुए मा0 सांसद झांसी-ललितपुर एंव मा0 सांसद जालौन सहित समस्त विधायक एंव अन्य जनप्रतिनिधियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश अथवा सुझाव दिए गए हैं, उन सभी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
दिशा बैठक में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग संबंधित अवसंरचना, एमएसएमई एवं डिफेंस कॉरिडोर आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
दिशा बैठक का संचालन प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार ने किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पवन कुमार गौतम, विधायक सदर श्री रवि शर्मा, गरौठा विधायक श्री जवाहर लाल राजपूत, मऊरानीपुर विधायक डॉक्टर रश्मि आर्य , सदस्य विधान परिषद श्रीमती रमा निरंजन , शिक्षक विधायक डॉ0 बाबू लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष श्री हेमन्त परिहार,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, सीएमओ डा. सुधाकर पाण्डेय, डीएफओ श्री जे0बी0 शेन्डे, सचिव जेडीए श्रीमती उपमा पांडेय, एडीएम नमामि गंगे श्री ए0के0 सिंह, महा प्रबंधक जल संस्थान श्री आर0एस0 यादव,पीडी डीआरडीए श्री राजेश कुमार सहित विद्युत विभाग जल निगम जल संस्थान लोक निर्माण विभाग पशुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारीयों सहित अन्य जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।