चित्रकूट कामदगिरि तीर्थ धाम की पवित्रता नष्ट करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई- सुशील गुप्ता
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में चित्रकूट कामदगिरि पीठ के व्यवस्थापक को यूपी,एमपी के धार्मिक स्थल कामदगिरि क्षेत्र के कई स्थानों मठ मंदिरों के बाहर व एमपी क्षेत्र के टाठी,घाट में मछली का शिकार करने वाले अराजकतत्वों द्वारा धार्मिक स्थलों की पवित्रता को मछली का शिकार करके इस कारोबार से जुड़े अराजकतत्वों द्वारा उनके गलत काम का विरोध करने वाले कामदगिरि के पीठ प्रमुख और व्यवस्थापक संत डॉ मदन गोपाल दास महाराज को अवैध मछली कारोबारी द्वारा धमकी देने पर द हिंदू फाउंडेशन समेत विभिन्न सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों ने कडा़ विरोध किया है और मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश शासन से ऐसे अराजकतत्वों के विरुद्ध जल्द सख्त कानूनी कार्रवाई करने की पहल की है ताकि धार्मिक व तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता बनी रहे साथ ही चोटी के संतो को किसी प्रकार की क्षति से रोका जा सके धार्मिक पवित्र चित्रकूट धाम का नाम देश और दुनिया में अति पवित्र स्थल के रूप में देव स्थलों के रूप में माना जाता है उक्त उदगार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुप्ता ने व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ बैठक में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील जैन डीकू,राजू सेंगर,अरविंद हाटी वाले,धर्मेंद्र गुप्ता,सुनील चौहान, मयंक गुप्ता,निखिल गुप्ता,अनूप राजावत,रमेश श्रीनिवास,विपिन गुप्ता,गगन गुप्ता,सर्वेश सिंह प्रधान हैबतपुरा,अशोक पटेल प्रधान सिर्वो,रामप्रकाश पटेल, भैया लाल यादव,मुकेश जैन,अंशु जैन आदि मौजूद रहे। वहीं जन जागरण सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार फूल सिंह परिहार की अध्यक्षता में इस संबंध में बैठक हुई जिसमें अध्यक्षता कर रहे फूल सिंह परिहार ने कहा कि हमारे अराध्यदेव भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट धाम में मछली का अवैध शिकार कर रहे अराजकतत्वों द्वारा पवित्र तीर्थ धाम की पवित्रता को नष्ट करने वालों के विरुद्ध समय गमाए बिना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकारों को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करना होगी।इस दौरान उनके साथ सुरेश सोनी सरसैडा़, कौशल किशोर,हरिश्चंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी, सार्थक नायक,धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष,भाजपा समर्थन मंच के बुन्देलखण्ड प्रभारी शौकीन खान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी व जागरूक नागरिक मौजूद रहे।