पड़ोसी किसान की लापरवाही के कारण बेटे की गई जान
1 min read

पड़ोसी किसान की लापरवाही के कारण बेटे की गई जान

 झांसी-आपको बता दें जनपद झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गोरारी में 20 वर्षीय शशिकांत पुत्र छत्रपाल प्रजापति अपने परिवार के साथ रहता था। शशिकांत 4 बहनों में इकलौता भाई था। वह वर्तमान में आईटीआई का छात्र था। और अपने पिता छत्रपाल प्रजापति के साथ खेती में भी हाथ बताता था। मृतक के पिता छत्रपाल प्रजापति का कहना है की उनके पास खेती कम होने के कारण उन्होने गांव के ही एक व्यक्ति की खेती की जमीन बटिया पर ले रखी है। जिसने वह धान की फसल लगाए हुए हैं। विगत दिवस उनका पुत्र शशिकांत खेत में खाद डालने गया हुआ था। पिता का आरोप है कि खेत मे पड़ोसी किसान का बिजली का तार नीचे पड़ा था,जो उनके खेत से होते हुए पड़ोसी किसान के खेत पर जा रहा था। पिता ने आगे बताया कि शशिकांत धान की फसल में खाद डाल रहा था।खाद डालने से पहले उसने पड़ोसी किसान से पूछा कि उस तार में करंट तो नहीं है। जिसपर  पड़ोसी किसान ने कहा कि तार में कोई करंट नहीं है आप अपना काम कर सकते हैं । जिसके बाद वह खेत में खाद डालने का काम करने लगा। लेकिन इसी दौरान खेत में पड़े हुए तार में करंट आ गया जिसकी वह चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, यह देख उसकी बहन बसंती उसे बचाने पहुंची। भाई को बचाने में बहन को भी करंट लगा,बहन के चीखने चिल्लाने पर पड़ोस के खेत वाले जमा हो गए, और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया।परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी किसान की लापरवाही के कारण उनके बेटे की जान गई है। जिस पर वह कानूनी कार्रवाई चाहते हैं । फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । और आगे की जांच की जा रही है।