डिप्टी कलेक्टर ने अचानक गुरसरांय अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व विद्युत व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश
1 min read

डिप्टी कलेक्टर ने अचानक गुरसरांय अस्पताल का निरीक्षण कर सफाई व विद्युत व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने 27 अगस्त मंगलवार को देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय आकर अकस्मात निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक महिला के परिजनों से इलाज की व्यवस्था के बारे में व दवाएं चिकत्सा सुविधा की जानकारी ली जहां बताया गया सभी दवाएं अस्पताल में मिल रही हैं और मौके पर तैनात डॉक्टर को इलाज करते हुए देखा गया। उन्होंने दवा वितरण कक्ष में दवा की उपलब्धता को भी देखा साथ ही एक्सपायरी डेट की दवा का निरीक्षण किया जहां सब कुछ ठीक ठाक मिला। उन्होंने मरीजों को सभी प्रकार की दवा से लेकर चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध कराने को कहा इसके साथ ही उन्होंने यहां तैनात डॉक्टरों को कैंप के अंदर रहने की जानकारी ली। जिस पर बताया गया सभी डॉक्टर व स्टाफ अपने अपने तैनाती क्षेत्र में रह रहे है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के कैंप में विद्युत व्यवस्था व सफाई व्यवस्था के लिए मौके पर निरीक्षण में रहे नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि गोविंद प्रताप सिंह सिसौदिया से कहा कि कैंप में विद्युत व्यवस्था व सफाई व्यवस्था के साथ गड्डो में डस्ट डलवाने के लिए कहा जिस पर उन्होंने जल्द व्यवस्था बनाए जाने के लिए डिप्टी कलेक्टर को आश्वस्त किया।

महिला ने डिप्टी कलेक्टर से लगाई गुहार….

अस्पताल में निरीक्षण के बाद 28 वर्षीय मोहिनी ने गुहार लगाई कि मोदी चौराहे पर सरेआम मेरे पति चिरंजीलाल केवट ने बुरी तरह लात घुसो से काफी देर तक मारपीट करता रहा और इसके साथ भी कई लोग इसके साथी शराबी आय दिन मुझे पीटते हैं। आज मारने पीटने दौरान गुरसरांय पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय इलाज हेतु भर्ती कराया गया उधर डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने महिला की पूरी बात गंभीरता से सुनी और गुरसरांय पुलिस को दूरभाष पर जल्द सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। मालूम पढ़ा है गुरसरांय पुलिस ने मारने वाले उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।