भगवान कृष्ण की सजाई भव्य झांकी बधाई गीतों की प्रस्तुति में देर रात तक श्रोता झूमे
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। नगर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य झांकिया सजाई गई ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाइयां गई ।नंद की आनंद भयो जय कन्हैया लाल की धुन से वातावरण भक्ति मय हो गया।थाने के शिवजी मंदिर पर थानाध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय के संयोजन में भगवान कृष्ण के जन्म की भव्य झांकी सजाई गई ।वहीं बजरके गोविंद जी मंदिर ,प्राचीन गढ़ा मंदिर ,राम जानकी मंदिर परकोटा ,बिहारी जी मंदिर बाजार ,नृसिंह मंदिर ,मां शारदा संगीत विद्यालय आदि में भगवान की भव्य झांकियां सजाई गईं।इस दौरान संगीत गुरु पंडित परशुराम पाठक की अध्यक्षता में बधाई गीतों का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जिसमे श्रोता देर रात तक झूमते रहे।बधाई गीतों के कार्यक्रम में अंकित पटेल ,देवेंद्र घोष, सोनू पटेल ,विवेक बरसैया, सरजू शरण पाठक, अंकुल पटेल, रानू तिवारी, प्रमोद गोस्वामी ,चंद्रभान सिंह चंदर आदि कलाकारों ने सुंदर बधाई गीतों के माध्यम से भाव विभोर किया।इस मौके पर मौके पर नरसिंह मंदिर के पुजारी मंटू महाराज ,कृपाराम पटसारिया ,कौशलेश मिश्रा ,मुकेश त्रिपाठी ,सोनू पटसारिया,भोले महाराज ,लाल जी गोपाल जी शर्मा,अंशू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।