कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्मोत्सव
1 min read

कोतवाली में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णा जन्मोत्सव

संवाददाता – नीलेश एनकेडी मोठ

मोंठ। कोतवाली में भव्यता से श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया कोतवाली परिसर की दुल्हन की तरह सजावट की गई। महिला पुलिसकर्मियों ने सुंदर रंगोली बनाकर परिसर की शोभा में चार चांद लगा दिए। सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी मोठ कोतवाली में सुबह से चलती रही। कोतवाली परिसर को गुब्बारे तथा फूलों सहित अन्य सजावट के सामान से सजाया गया। महिला एस.आई. संगीता कुमारी, वंदना कश्यप कांस्टेबल अंजू, रानी कुमारी ने रंगोली बनाकर कोतवाली परिसर की सजावट में चार चांद लगा दिए। कोतवाल दिनेश कुरील के निर्देशन में टैंट आदि लगाकर सुसज्जित मंच तैयार किया गया। जिसमें संगीत कलाकारों ने गीतों भजनों कीर्तन आदि के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने एक से श्री कृष्ण भजन पेश किये। अर्धरात्रि में श्री कृष्ण के जन्म के वक्त विधि विधान से पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात उपस्थित लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर नजदीकी ग्राम कस्बा के संभ्रांत नागरिकों सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।