या हुसैन की सदाओं के बीच निकला चेहल्लुम का जुलूस
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। चेहल्लुम के मौके पर सोमवार को इमाम हुसैन की शहादत की यादें फिर ताजा हो उठीं।कर्बला के 72 शहीदों की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम के चालीसवें दिन चेहल्लुम का शाही जुलूस शान के साथ नगर के विभिन्न मार्गों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान इमाम हुसैन एवं उनके समर्थकों के कत्लेआम की घटना एवं उनके परिजन पर अत्याचार को मो. साहब के अनुयायियों ने अपने तरीके से याद किया। चेहल्लुम हजरत इमाम हुसैन एवं उनके 72 साथियों की करबला के मैदान में शहादत की याद में परंपरागत रूप से मनाया गया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं,बच्चे और बुजुर्ग अजादार शामिल रहे और जुलूस की जियारत की। सभी ताजियादारों का सम्मान किया गया।इस मौके पर इकराम खान, सतेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजाजी चौहान,शौकीन खान, साकिर राईन, अरशद अली,अख्तर राईन, गफ्फार राईन,रिजवान खान, बॉबी खान,अली मंसूरी,जावेद सना,सिकंदर खान,रफीक मंसूरी तमाम लोग उपस्थित रहे।