जन्माष्टमी के दिन थाने के सामने टप्पे बाजों ने बुजुर्ग की काटी जेब,पुलिस कर रही अनदेखी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। बुजुर्ग को थाने के सामने दिनदहाड़े टप्पे बाजों ने जेब काटकार रुपया निकालने का गम्भीर मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त विवरण के मुताबिक गुरसरांय का रहने वाला बुजुर्ग रामकिशुन पुत्र लच्छु निवासी मुहल्ला परकोटा थाना गुरसरांय जिला झाँसी 26 अगस्त 2024 को दोपहर 2:30 बजे मोदी चौराहे से अपने घर जा रहा था। जैसे ही थाने के सामने पहुँचा तो दो अज्ञात लोगों ने मोटरसाइकिल पर मिले और हमकों मोटरसाइकिल पर बैठाल लिया, और हमारी जेब से ठीक थाने के सामने 1800 रुपये निकाल लिए, पीड़ित ने इस संबंध में तुरंत मौके से भागकर इसकी सूचना गुरसरांय पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने जानबूझकर इस संबंध में कोई कार्यवाही नही की, हालांकि बाद में लिखित प्रार्थना पत्र मुकदमा दर्ज करने हेतु थाना गुरसरांय में पीड़ित ने दिया लेकिन समाचार लिखे जाने समय तक उसका मुकदमा दर्ज न कर उसे चलता कर दिया बताते चले कि गुरसरांय पुलिस द्वारा चोरी आदि कई मामलों की रिपोर्ट दर्ज न होने से गुरसरांय क्षेत्र मे लगातार घटनाएं बड़ रही हैं तो दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश न लगने से बहुत बड़ी अनहोनी कभी भी हो सकती हैं।इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों को समय रहते इस दिशा में ठोस कदम कानून व्यवस्था दुरस्त करने के लिए उठाना होंगे। इस संबंध में पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों को दूरभाष पर जानकारी दी है।