गुरुजनों,शिक्षकों का 5 सितंबर को होगा भव्य सम्मान समारोह- सतीश चौरसिया
1 min read

गुरुजनों,शिक्षकों का 5 सितंबर को होगा भव्य सम्मान समारोह- सतीश चौरसिया

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। श्री राम सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस 5 सितंबर के अवसर पर समिति द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया एडवोकेट एवं सचिव मान सिंह परिहार ने दी इस संबंध में समिति की एक बैठक हनुमानगड़ी के प्रांगण में हुई बैठक की अध्यक्षता सतीश चौरसिया ने की मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर देवेश उपाध्याय रहे। तथा विशिष्ट अतिथि प्रबंधक रामनारायण पस्तोर तथा साहब सिंह यादव रहे।कार्यक्रम का संचालन मानसिंह परिहार ने किया।गोष्टी को संबोधित करते हुए बक्ताओं ने कहां गुरु से बढ़कर देश में कोई भी ऊंचा नहीं है शिक्षकों से ही हम सभी को संस्कार प्राप्त होते हैं हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु को उत्तम स्थान दिया है हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए समिति द्वारा शिक्षकों का सम्मान खैर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्रातः 10:00 बजे से किया जाएगा गोष्ठी में मुख्य रूप से अवधेश सिंह फौजी,साहब सिंह यादव,प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव कोषाध्यक्ष, रामेश्वर दयाल अग्रवाल,रामदीन पटेल,अरविंद पटेल,बलराम पाल, अभिलाष सिंह,अब्बू सिंह परिहार,सुनील कुमार भार्गव,समर पटेल,आत्माराम फौजी, रामप्रताप राजपूत,अर्जुन सिंह परिहार,रामबरन सिंह गौर सहित उपस्थित थे अंत में सभी का आभार रामेश्वर दयाल अग्रवाल एवं मान सिंह परिहार ने किया।