जनपद में उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण सकुशल संपन्न
जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस0 द्वारा बुंदेलखंड महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, पॉलीटेक्निक महिला एवं पुरुष परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। जनपद में उक्त परीक्षा दिनांक 23 अगस्त-2024 से दो पालियों में पूर्वाहन 10:00 से 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00बजे से 05.00 बजे तक आयोजित हो रहीं हैं।
परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस ने बनाए गए परीक्षा केंद्रों का सत्यापन किया और प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे से कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं को भी देखा तथा मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग की जानकारी ली। कक्ष का भ्रमण करते हुए उन्होंने बायोमैट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेते हुए अभ्यर्थियों की आईडी का रैंण्डमली सत्यापन किया।
परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का पुनः आयोजन दिनांक 23,24,25, एवं 30, 31अगस्त 2024 तक 27 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को देखा और चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित हैं, उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराए जाने के निर्देश देते हुए की गई व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने कहा कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली जाए, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए।परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्धता, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किए ज़ाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस सहित प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहें।