कागजी फेर में उलझा सड़क निर्माण ,ग्रामीण परेशान
1 min read

कागजी फेर में उलझा सड़क निर्माण ,ग्रामीण परेशान

सरीला हमीरपुर- सरकार भले ही लाखों करोड़ों रुपए का बजट खर्च कर गांव में सड़क निर्माण करने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से जनता की मूलभूत समस्याओं में से एक सड़क मार्गों पर ध्यान न देकर विभागीय जिम्मेदार सरकार की ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं के दुरुपयोग किए जाने का सिलसिला जनपद में चरम पर है


सरीला विकासखंड के ग्राम पंचायत उपरहका के श्री रामपुर डेरा से परछा तक संपर्क मार्ग का नवनिर्माण वित्तीय वर्ष 2021-22 में बुंदेलखंड विकास निधि राज्यांश से लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 3 किलोमीटर लंबे मार्ग के लिए 178 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने को स्वीकृति हुआ था इस निर्मित होने वाले मार्ग में कई वर्षों से कोई काम न होने के चलते स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है श्री रामपुर डेरा के निवासी अंकित सिंह ,शिवकुमार, विजय सिंह ,प्रकाश ,दीपक , शिव सिंह ,अनिल ,इंद्रजीत सहित दर्जनों लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर सामूहिक ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा कर विभागीय जिम्मेदारों पर सड़क निर्माण में जान बूझकर देरी किए जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सड़क निर्माण 2020-21 में स्वीकृत होने के बावजूद इस तीन किलोमीटर के मार्ग में वर्षों से दलदल है स्थानीय बच्चे ,स्कूली छात्र छात्राएं, ग्रामीण आदि दलदल से निकलने को मजबूर है वहीं विभाग से शिकायत करते है तो लोक निर्माण विभाग द्वारा पत्र जारी कर बताया जाता है कि कार्य प्रगति पर है जबकि आज तक इस मार्ग पर कोई निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ कई वर्ष बीतने पर भी विभाग के जिम्मेदार काम चालू नहीं करा रहे और फर्जी रिपोर्ट लगाकर काम को प्रगति पर दिखा रहे है वही जब इस संबंध में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड 2 से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ व्यवधान हो गया था बरसात के बाद सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा