लखपति दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
1 min read

लखपति दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 

हमीरपुर ।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मान समारोह का उद्घाटन किया गया। इस क्रम में हमीरपुर के कलेक्ट्रेट स्थित एपीजे अब्दुल कलाम सभागार समेत सभी ब्लाकों में पीएम मन की बात का सजीव प्रसारण किया गया। इस दौरान जिले की 1828 लखपति दीदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर तीन करोड़ छह लाख रुपये आरएफ, सीआईएफ व सीसीएल प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में समस्त खंड विकास अधिकारी समेत सदर विधायक डा. मनोज प्रजापति ने लखपति दीदी को प्रमाण पत्र वितरित किए। जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, उपायुक्त स्वत: रोजगार राघवेंद्र सिंह, जिला मिशन प्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन किया तथा आजीविका के नए अवसर तलाश कर आय बढ़ाने पर बल दिया। इस दौरान महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियों से अपनी सुखद व सफल यात्रा के बारे में बताया।