खान सर को मिलेगा स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार
राठ( हमीरपुर) रविवार को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार समिति ने साल 2024 के लिए पुरस्कार की घोषणा कर दी है। यह पुरस्कार शिक्षा और गौ सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय और उत्कृष्ट कार्य करने वाले भारतीय या गैर भारतीय को स्वामी ब्रह्मानन्द जी के निर्वाण दिवस तेरह सितंबर को हर वर्ष प्रदान किया जाता है। इस वर्ष उक्त पुरस्कार के लिए खान सर का चुनाव कर लिया गया है।
पुरस्कार समिति ने घोषणा करते हुए बताया कि ग्राम सुहाई गजन , जिला सारण , बिहार , निवासी अंकित कुमार पांडेय के प्रस्ताव पर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले खान सर को इस बार यह पुरस्कार दिया जाएगा। उनके द्वारा बीते कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बहुत कम शुल्क लेकर व बहुत से बच्चों को निशुल्क यूपीएससी , पुलिस , रेलवे , एसएससी, नीट आदि की तैयारी करा कर सरकारी सेवाओं में चयन सुनिश्चित कराया गया है। अभी तक हजारों छात्र-छात्राएं खान सर के शिक्षण कार्य पद्धति से लाभ प्राप्त कर चुके हैं । उनको ऑनलाइन शिक्षा देकर आपके द्वारा अद्वितीय, अनुकरणीय और अप्रतिम कार्यों को देखते हुए समिति ने सर्व सम्मति से उनके नाम पर सहमति जताई है। लिहाजा इस वर्ष 2024 का स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार खान सर को प्रदान किया जाएगा। बता दें कि खान सर से पूर्व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षाविद डॉ0 अरुण प्रकाश, सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार, स्वर्गीय संत हरबंस सिंह निर्मल जैसलमेर और रणजीत यादव ( खाकीवाले गुरु ) को भी स्वामी ब्रह्मानन्द पुरस्कार से अलंकृत किया जा चुका है । खान सर को स्वामी ब्रह्मानन्द के निर्वाण दिवस के मौके पर यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा ।
पुरस्कार स्वरूप उन्हें सनद समेत दस हजार भारतीय मुद्रा नकद , स्वामी ब्रह्मानंद जी की कांस्य प्रतिमा, कांस्य पदक और अंग वस्त्र प्रदान किया जाएगा।