खाद्य एवं औषधि विभाग की अनदेखी से फल फूल रहा है मिलावटी खाद्यान्न कारोबार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मिलावटी खाद्यान्न से आमजन की सेहत पर आए दिन बुरा असर पड़ रहा है इस प्रकार के अस्पतालों में विभिन्न केमिकल युक्त खाद्य पदार्थों में यह मिलावटी गोरख धंधा कोल्डिंग से लेकर घी,तेल, पनीर,दूध,दही में जगह-जगह गुरसरांय में कई कारोबारी कर रहे हैं चर्चा का विषय बना हुआ है वही देशी घी के नाम पर मिलावटी घी का कारोबार भी गुरसरांय और आसपास क्षेत्र में खूब फल फूल रहा है और मिलावटी घी बेचकर कारोबारी ग्राहकों से जहां एक और उनकी जेब पर डाका डाल रहे हैं तो केमिकल मिलाकर आम उपभोक्ताओं को स्लो प्वाइजन दिया जा रहा है जिससे तरह-तरह की बीमारी लोगों में पनप रही है वही इस खेल के पीछे खाद्य एवं औषधि विभाग के यहां तैनात कहीं ना कहीं अवैध कारोबारीयों से मिली भगत होना अपने में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसके चलते गुरसरांय में कई जगह डेरी से लेकर कई मिष्ठान आदि ब्रांडेड घी आदि खाद्यान्न सामग्री पैकिंग कर बेचा जा रहा है और खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी सैंपल आदि इन लोगों के लेने में क्यों हिचकिचाते हैं इसके पीछे सीधा-सीधा सुविधा शुल्क लेना अपने में इशारा कर रहा है कस्बा व क्षेत्र के जागरूक लोगों ने खाद्य एवं औषधि विभाग आला अधिकारियों,जिला प्रशासन,शासन से जनहित व शासन हित में कार्रवाई की मांग की है।