दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को रुपए न देने पर अभद्रता कर की मारपीट
1 min read

दबंगों ने घर में घुसकर पति-पत्नी को रुपए न देने पर अभद्रता कर की मारपीट

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। शराब के लिए 500 सो रुपये न देने पर पति- पत्नी के साथ घर में घुसकर मारपीट दबंगों द्वारा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में ग्राम बामौर की रहने वाली हीरा देवी पत्नी सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40016624020036 पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की 23 अगस्त 2024 को शाम 7:00 बजे लगभग ग्राम के ही दीपनारायण व सोनू सिंह पुत्रगण प्रार्थीया के घर में घुस आए और पति सुनील कुमार से शराब के लिए 500 सो रुपये मांगने लगे मेरे पति सुनील ने रुपए देने से मना किया तो गाली गलौज कर मारने लगे मैं बचाने आयी तो मेरे साथ भी अश्लीलता कर हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया और मेरे पति को खींचकर मारते कडोरते हुए बामौर पुलिस चौकी ले गए और उक्त लोगों ने पुलिस चौकी में बैठे सिविल वर्दी में एक व्यक्ति के सामने एक प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर करवा लिए और पति को छोड़ दिया पीड़िता ने उक्त प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद जिले के पुलिस आला अधिकारियों को भी आपबीती घटना को दूरभाष पर बताया है साथ ही उक्त घटना के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र भी भेजा है पीड़िता ने बताया की थाना एरच भी उक्त संबंध में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।