श्री सालासर बालाजी धाम यात्रा ने प्रस्थान
1 min read

श्री सालासर बालाजी धाम यात्रा ने प्रस्थान

झांसी-आज दिनांक 24 अगस्त 2024 शनिवार को शाम 6 बजे अयोध्यापुरी गणेश चोराहा झाॅसी से किर्तिशेष बैधराज पं श्री हनुमान प्रसाद जी दीक्षित स्मृति श्री सालासर बालाजी धाम यात्रा ने प्रस्थान किया,सभी भक्तों को उनकी सीट पहले से आवंटित कर दी गई थी,सभी यात्रियों का रजिस्ट्रेश्न किया गया यात्रा बेग व कार्ड बनाया गया,ढोल नगाडो के साथ लोकप्रिय विधायक झाँसी सदर मा॰रवि शर्मा जी व यशस्वी जिलाअध्यक्ष भाजपा श्रीमान हेमंत परिहार जी ने श्री सालासर बालाजी के चित्र की पूजा अर्चना की व श्री सालासर बालाजी महाराज भक्त मण्डल के वरिष्ठ संयोजक वैध प॰श्री वीरेन्द्र दीक्षित जी,मण्डल के अध्यक्ष/मुख्य संयोजक प॰अंकुर दीक्षित,व यात्रा प्रभारी डा॰जीतेन्द्र दिवेदी ने अथितियो का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया,तदोपरांत गणेश बाजार स्तिथ व्यापारी बंधुओं ने व क्षेत्र वासीयो ने धार्मिक यात्रा पर जा रहें श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की,यात्रा में 150 श्रध्दालू शामिल है यात्रा साल में दो बार जाती है इस बार यात्रा झाँसी से सालासर,अंजनीमाता,रानीसती,जीनमाता,खाटूश्याम जी के दर्शन करते हुये,28 की सुबह झाँसी आएगी यात्रा के दोरान यात्रियों की चाय-पानी रहने खाने की सभी व्यवस्था मण्डल द्वारा की जायेगी इस अवसर पर वैध प॰श्री वीरेन्द्र दीक्षित,प॰अंकुर दीक्षित,डा॰जितेन्द्र दिवेदी,कुलदीप खरे,सौरव मिश्रा,कृष्णकुमार दुबे,डालचंद,अंकुल राजपूत,दुर्गा कुशवाह,ब्रह्मलाल शर्मा,संजय सिंह,संजीव सिंह,धर्मेंद्र साहू,विनोद अग्रवाल,प्रदीप यादव,धर्मेंद्र बुंदेला,मनीष परिहार,धीरज गांगील,कमलेश उपाध्याय,गीता गुप्ता,मीना सिंह,उर्मिला दीक्षित,शालनी दीक्षित,शेली दिवेदी,प्रसन्ना वर्मा,अभय उपाध्याय, रोहित शर्म आदि लोग उपस्थित रहें।।