सर्प के काटने से एक व्यक्ति मौत परिजनों ने सीएचसी पर काटा हंगामा
झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत करईयनपुरा मोहल्ले में युवक को सर्प ने काट लिया घबराए परिजनों ने उसे चिरगांव सीएससी भर्ती कराया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया आपको बता दें कि करईयनपुरा निवासी संतोष कुमार पुत्र नंदलाल उम्र 30 बर्ष अपने परिवार के साथ अपनी बहन के यहां रहकर मेहनत मजदूरी करता था आज सुबह संतोष को सांप ने काट लिया सांप के काटने से घबराए परिजन सीएचसी चिरगांव ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया कुछ देर बाद डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया अपनी बेटे की मौत की खबर सुनकर संतोष की मां रो रो कर बुरा हाल है मृतक संतोष के दो बच्चे हैं कार्तिक उम्र 3 और राशि उम्र 8 वर्ष वहीं परिजनों ने बताया कि जब डॉक्टरों से बॉडी मांगी कि हमें विश्वास नहीं है हम झाड़ फूंक के लिए कहीं ले जा रहे हैं तो डॉक्टरों द्वारा बॉडी देने से मना कर दिया गुस्साए परिजनों ने चिरगांव थाने पर जाकर प्रभारी निरीक्षक को बताया वही प्रभारी निरीक्षक के समझाने के बाद परिजन मानगये वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा भरकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया