थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की सुनी गई शिकायतें/समस्याएं
झांसी-आज दिनांक 24-08-2024 को आयुक्त महोदय झाॅसी विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा रेंज के जनपद झांसी के थाना सकरार में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों/क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं/शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों में मौके पर संयुक्त टीम को समस्या के निस्तारण हेतु रवाना किया गया।
तहसील/थाना दिवस के समय शासन एवं सरकार की लाभकारी योजनाओं के पम्पलेट लगवाकर जनता में व्यापक प्रचार प्रसार कराये जिससे आमजनमानस को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके उपरान्त आयुक्त महोदय व डीआईजी महोदय द्वारा थाना सकरार परिसर में वृक्षारोपण किया गया तथा थाना परिसर, कार्यालय, भोजनालय, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया मौके पर साफ-सफाई उच्च कोटि की पायी गयी।
थाना कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना आदि को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, भूमि.भवन रजिस्टर, अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिये गये।
➡️ महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस, पत्रावलियां, रजिस्टर आदि को चेक कर अभिलेखों को अध्यावधिक करने तथा सभी प्रविष्टियां निरन्तर अपडेट रखने के निर्देश दिये गये।
➡️ थाना परिसर में निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
➡️ थाने पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये ।
➡️ महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों आदि की समीक्षा कर महिला सम्बन्धी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये तथा महिला सम्बन्धी अपराधों में थाना प्रभारी को समय समय पर फीडबैक लेने के निर्देश दिये गये।
➡️ अपराधों की समीक्षा कर 6 माह ले अधिक लम्बित विवेचनाओं को गुणदोष के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लम्बित सम्मनों/वारन्टों का तामीला अधिक से अधिक कराने के निर्देश दिये गये।
➡️ रेंज के सभी थानों पर पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं की समीक्षा हेतु जनपद प्रभारी (SP/SSP) को समीक्षा कर सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी की दायित्व तय करते हुए पर्यवेक्षण में सुधार लाने तथा विवेचनाओं का साक्ष्य संकलन एवं गुणदोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये गये है।
➡️ गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए गये।
➡️ रेंज के सभी प्रभारियों को थाना कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति को किसी कार्य के लिये नही रखने के निर्देश दिये गए है। शासन की मंशानुसार सरकारी दफ्तरों में प्राइवेट कर्मी कार्य पर नही रखे जायेगें।
➡️ आगामी 26 अगस्त को मनाये जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व के दृष्टिगत होने वाले आयोजनों शोभायात्राओं के तहत पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये तथा महिला पुलिस कर्मियों की डियूटी शोभायात्राओं के मध्य सादे वस्त्रों में लगाई जाये। अवांछनीय तथा माहौल बिगाड़ने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️किसी नई परपंरा की अनुमति न दी जाए साथ ही जिन स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के कार्यक्रम एक साथ आयोजित होगें वहां मजिस्ट्रेट के साथ दोनों पक्षों की वार्ता कराकर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करें।
➡️शोभायात्रा के मार्गों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध के साथ बाक्स फार्मेशन में डियूटी लगाई जाये तथा वीडियोग्राफी भी कराई जाए। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए गए। शोभायात्रा निकलने वाले रूटों पर पुलिस एवं यातायात व्यवस्था हेतु उचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये गए।
➡️ रेंज के सभी थाना प्रभारियों को अभिसूचना इकाई के साथ निरन्तर समन्वय बनाये रखते हुए प्राप्त इनपुट पर त्वरित संज्ञान लेकर भौतिक सत्यापन करें तथा किसी भी छोटी से छोटी सूचना को भी नजरअंदाज न करते हुए तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गए है।