विद्यालय के पास गंदगी का अंबार, बीमारियों को दे रहा दावत
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
हमीरपुर- (सुमेरपुर) जहां एक तरफ योगी सरकार तरह तरह के अभियान चलाकर देश को साफ स्वच्छ बनाए रखने का भरसक प्रयास कर रही हैं तो वहीं कुछ जिम्मेदार सरकार के तमाम प्रयासों पर पानी फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मामला जनपद हमीरपुर के सुमेरपुर विकासखंड क्षेत्र की इंगोहटा ग्राम पंचायत का है जहां ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते विद्यालय के बाहर ही गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे विद्यालय आने जाने वाले स्कूली बच्चों को कीचड़ से होकर गुजरना पड़ा रहा है कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि कभी कभी स्कूली बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं जिससे उनकी स्कूली ड्रेस गंदी हो जाती है और बच्चे चोटिल हो जाते हैं, साथ ही स्कूल के पास पड़े गंदगी के अंबार से लोगों के बीमार होने की भी संभावना बनी हुई हैं। नाम न खोलने की शर्त पर लोगों ने बताया की कई बार ग्राम प्रधान से विद्यालय के पास साफ सफाई कराने के लिए कहा भी गया है लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा अभी तक साफ सफाई नहीं कराई गई है जो आने वाले समय में लोगो। को घातक बीमारी का सामना करवा सकती है। ग्रामीणों ने साफ सफाई कराने की मांग की है।