2 हफ्ते से बेतवा नहर से बड़वार बांध मे पानी भरे जाने को खोली नहर से नही पहुँचा पानी
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। सिचाईं विभाग बेतवा प्रखंड झांसी के तहत सरसैडा़ से बड़वार बांध पानी से भरे जाने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा करोड़ो रुपया खर्च करने के बाद भी और अधिशासी अभियंता बेतवा प्रखण्ड झाँसी तथा सिचाईं विभाग के आला अधिकारियों से लेकर जल शक्ति मंत्री को यह पूरी जानकारी होने के बाबजूद भी सरसैडा़ से बड़वार बांध भरे जाने हेतु नहर खुदाई में भारी अनियमितताओं के चलते इस नहर में बांध भरे जाने हेतु नहर की खुदाई सही न होने से बड़वार बांध पानी से नही भर पा रहा है। जिससे किसानों के सामने सिचाई के समस्याएं जस के तस विकराल रूप मे खड़ी हुई है।और सरकार के बड़े बड़े वादे यहाँ पर खोखले साबित हो रहे है। 22 अगस्त 2024 को 15 दिन से अधिक समय हो गया है। इस नहर को चालू हुए लेकिन बड़वार बांध मे बिल्कुल भी पानी नही पहुँचा। दूसरी ओर इस क्षेत्र में कम वर्षा के चलते इस बांध मे पानी बहुत कम है। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता से लेकर विभाग के आला अधिकारी इस दिशा में कोई भी कार्यवाही करने से बच रहे है। जो इस बात का संकेत दे रहे है कि कही न कही ठेकेदारों की सत्ता पक्ष पहुँच के चलते इस योजना में ग्रहण लग गया है। बताते चले कि बेतवा प्रखंड झाँसी इन दिनों भ्रष्टाचार अनियमितताओं और बड़े पैमाने पर लापरवाही के रूप में सरकार के ऊपर भी हावी है। क्योंकि उपखंड तृतीय नहर कोठी पर भी तैनात सहायक अभियंता से लेकर कोई भी अवर अभियंता अपनी तैनाती क्षेत्र में नहीं रहता है,और यहां नहर कोठी गुरसरांय पर करोड़ो रुपये के निर्माण काम पक्के भवन,बाउंड्री आदि निर्माण काम मे भारी घपला होने के चलते निर्माण हुए काम पूरे होने के पहले ही दीवारे दरार दे गयी है। और 20 अगस्त को डिप्टी कलेक्टर गरौठा जब उपखण्ड कार्यालय तृतीय गुरसरांय निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्यालय पर ताले लटक रहे थे। और पूरी तरह अव्यवस्था का माहौल था। कस्बा व क्षेत्र के किसानों ने जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में सीधा हस्तक्षेप कर जनहित व शासन हित में बड़ी कार्यवाही की मांग की है।