नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
1 min read

नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)।जिलाधिकारी झांसी के आदेश अनुपालन में नगर की मुख्य सड़कों से जुड़े हुए आराजी नंबर 1291, 1293 एवं 1290 जोकि नगर पालिका परिषद गुरसरांय की संपत्ति है को कब्जा मुक्त कराने हेतु राजस्व विभाग एवं पालिका विभाग एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ महा अभियान चलाया गया, जिसमें मौके पर राजस्व विभाग की टीम में देशपाल सिंह राजस्व निरीक्षक, बृजगोपाल विश्वकर्मा लेखपाल, रविंद्र उपाध्याय लेखपाल ने अधिशासी अधिकारी अरविन्द कुमार की उपस्थिति में प्रश्नगत आराजी नंबरानो की पैमाईश कर नगर पालिका की टीम द्वारा सीमाओं पर लोहे के पिलर (एंगल) लगाकर कब्जा मुक्त कराया। मौके पर आसपास के कृषक एवं गाटा संख्या 1292 के कृषक बहादुर सिंह मौजूद रहे। गाटा संख्या 1293, व 1291 पर बहादुर सिंह पुत्र रामस्वरूप का कब्जा पाया गया जिसे छोड़ देने के लिए हिदायत दे दी गई है । मौके पर गाटा संख्या 1290 जो की सेक्टर है फसल होने के कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। इस मौके पर पालिका के वरिष्ठ लिपिक सोनू यादव बख्शी, निर्माण लिपिक माहेश्वरी शरण बुधौलिया, योगेंद्र मिश्रा, दीपक द्विवेदी, जौली, प्रकाश नारायण दीक्षित, राकेश सोनी आदि कर्मचारी, एवं अन्य कृषक गण उपस्थित रहे।