बुंदेलखंड के केदारनाथ शिव धाम श्री जटाशंकर में जल अभिषेक कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
1 min read

बुंदेलखंड के केदारनाथ शिव धाम श्री जटाशंकर में जल अभिषेक कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
बिजावर /बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले शिव धाम श्री जटाशंकर धाम में 21/08/2024 दिन बुधवार को जल अभिषेक, कन्या पूजन,एवम विशाल भंडारे कार्यक्रम का आयोजन बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया,कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान शिव का जल अभिषेक पूजन कर किया गया क्षेत्र से आई कन्याओं के विधायक परिवार विधायक राजेश शुक्ला, विधायक की धर्मपत्नी समाज सेविका श्रीमती रजनी शुक्ला विधायक पुत्र युवा नेता धनंजय शुक्ला सहित पूरे परिवार ने कन्याओं के पैर धोकर कन्याओं को टीका ,चंदन ,रोरी ,तिलक एवं पैरों पर महावर लगाकर ,मीठा मुंह कराया,कन्या भोजन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया इसके पहले यह आयोजन विधायक राजेश बबलू शुक्ला की पैदल यात्रा के साथ सावन सोमवार को आयोजित किया जाता था |

लेकिन इस बार उन्होंने मन में आए भाव अनुसार इस कार्यक्रम को रक्षाबंधन के बाद भोलेनाथ का जलाभिषेक एवम प्रसाद लगाकर कन्या पूजन कर प्रसाद स्वरूप भंडारे का आयोजन किया विधायक जी के पूरे परिवार पिता तुल्य बड़े भाई जगदीश शुक्ला स्वयं विधायक राजेश शुक्ला विधायक जी की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी शुक्ला पुत्र धनंजय शुक्ला भतीजे रोहित शुक्ला के साथ-साथ पूरा शुक्ला परिवार ने सुबह लगभग 10:00 बजे कार्यक्रम के प्रारंभ से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहा भंडारे में पूरा शुक्ला परिवार ने स्वयं अपने हाथों से सभी को भोजन कराया जिसमें संपूर्ण बिजावर विधानसभा के साथ-साथ अन्य जगहों से आए लगभग तीस हजार से भी अधिक लोगों ने भंडारे के इस कार्यक्रम में भागीदार बनकर पुण्य लाभ अर्जित किया
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा,
आज पवित्र श्री जटाशंकर धाम में आयोजित भगवान शंकर के अभिषेक, कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न हुआ, इसमें हमारे सम्पूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र व बिजावर विधानसभा क्षेत्र के हजारों नागरिक बंधुगण सम्मिलित हुए।
भगवान जटाधारी का आशीर्वाद जन जन पर बना रहे, क्षेत्र में मंगल ही मंगल हो इसी कामना के साथ आप सभी सहयोगियों एवं साथियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं
हर हर महादेव