अभिभावकों की जेब में डाका डाल रहे अमान्य विद्यालय,शिक्षा विभाग की मिलीभगत से नहीं किया जा सकता इनकार
रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर
राठ हमीरपुर। जनपद सहित राठ कस्बा क्षेत्र में दर्जनों बिना मान्यता के स्कूल शिक्षा विभाग की मिलीभगत से संचालित है। जबकि विद्यालय संचालक शासन के निर्देशो का खुलेआम उल्लंघन कर बिना मानक पूरे किए ही विद्यालय धड़ल्ले से संचालित है। इतना ही नहीं कोचिंग का रजिस्ट्रेशन करवाकर भी लोग स्कूल चला रहे हैं। जिन पर जिम्मेदारों द्वारा कार्यवाही के नाम पर हवा हवाई साबित हो रहा है। क्योंकि इसी हवा हवाई को देखते हुए विभाग द्वारा बिना मान्यता की सूची जारी करके नोटिस भेजकर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश भी दिए गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा बिना मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति की गई। लेकिन पुख्ता कार्यवाही आज तक नहीं हुई। इतना ही नहीं निजी विद्यालयो द्वारा मनमानी फीस, महंगी महंगी किताबो की लिस्ट, यूनिफॉर्म से अभिभावकों की खुलेआम जेब काटी जा रही है। और प्रत्येक शिक्षा सत्र में नए विद्यालय बड़ी तादात में खुल जाते हैं। यह जानते हुए भी जिम्मेदार अधिकारी खामोश रहते हैं। इससे विभागीय कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।