गहोई वैश्य समाज के प्रख्यात समाजसेवी सीताराम गुप्ता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन
1 min read

गहोई वैश्य समाज के प्रख्यात समाजसेवी सीताराम गुप्ता की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

झाँसी। गहोई वैश्य समाज के प्रख्यात समाजसेवी एवं निष्काम कर्मयोगी सीताराम गुप्ता की आज 24वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर समाज के दर्जनों लोग बड़ा गांव गेट बाहर स्थित श्मशान घाट पर सीताराम गुप्ता की मूर्ति पर माल्यार्पण करने एकत्रित हुए। स्वर्गीय सीताराम गुप्ता युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहे हैं उन्होंने युवाओं को रोजगार पर बनाने को लेकर विशेष कार्य किया है। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ संदीप सरावगी ने कहा गहोई वैश्य समाज में सीताराम गुप्ता का नाम बड़े ही आदर और सम्मान के साथ लिया जाता है उनके सामाजिक के कार्यों के लिए वैश्य समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभासद विकास नगरिया को शॉल एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रकाश गुप्ता संरक्षक एवं निवर्तमान अध्यक्ष गहोई वैश्य पंचायत झांसी, विकास नगरिया सभासद बड़ागाँव गेट बाहर, राकेश रावत, राम प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, राजू साहू, विशाल गुप्ता, राम प्रकाश नाछोला, ओम प्रकाश बिश्वारी, नितिन सरावगी, विजय सरावगी, शिया सरावगी दादा, बल्लू सरावगी, रज्जू सेठ, अमित सरजी, राजू रक्सा, बृजेश बड़ोनिया, केदार गुप्ता, प्रदीप नगरिया, राधे श्याम नीखरा, अनिल पटवारी, राजेन्द्र नगरिया, संजीव गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजू डेंगरे, अरुण गुप्ता, ओम प्रकाश खांघट संघर्ष सेवा समिति सुशांत गुप्ता, वसंत गुप्ता, राजू सेन ,अरुण पांचाल ,राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, दीपक यादव सातार,
आदि उपस्थित रहे।