भाई-बहन के इस स्नेह को कोई रोक नहीं सकता-दीपनारायण सिंह यादव
1 min read

भाई-बहन के इस स्नेह को कोई रोक नहीं सकता-दीपनारायण सिंह यादव

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। गुरसराय में होने वाले सर्व धर्म जातीय 1001 बहनों का रक्षाबंधन उत्सव को प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण निरस्त करना पड़ा था। ऐसे में समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि वह अपनी बहनों को निराश नहीं होने देंगे। फिर क्या था पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ उन सभी बहनों के घर पहुंचे और उनसे उन्हीं के घर रक्षासूत्र बंधवाया। भाई को देख सभी निराश बहनों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने अपनी बहनों से कहा कि उनका भाई उनके लिए हमेशा तत्पर रहेगा चाहे फिर उसके लिए कुछ भी करना पड़े।

21 अगस्त गुरसरांय रहा चर्चा में

आज गुरसरांय में गरौठा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिवर्ष होने वाला ऐतिहासिक रक्षाबंधन महापर्व जिसका पूरे बुंदेलखंड से लेकर प्रदेश में सामूहिक रक्षाबंधन इतनी बड़ी संख्या में बहनों का सम्मिलित होना बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है लेकिन प्रशासन द्वारा इसे गुरसरांय में आयोजन करने पर रोक लगा दी गई थी जिसके चलते यह कार्यक्रम गुरसरांय में निरस्त कर दिया गया था बाबजूद इसके 14 घंटे के भीतर सभी बहनों के घर घर पहुंचकर और विभिन्न माध्यम से इस पर्व को सम्पन्न होने से गुरसरांय गरौठा समेत पूरे बुंदेलखंड में एक संदेश गया है कि जब काम और नीयत साफ हो तो ईश्वर भी मदद करता है और देर शाम तक 1100 बहनों तक पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह के साथ विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में दिनभर चर्चा रही।