महोबा संरक्षण एवं विकास समिति नगर पालिका महोबा के तत्वाधान में आयोजित कजली मेला एवं महोबा महोत्सव
1 min read

महोबा संरक्षण एवं विकास समिति नगर पालिका महोबा के तत्वाधान में आयोजित कजली मेला एवं महोबा महोत्सव

रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा

महोबा संरक्षण एवं विकास समिति नगर पालिका महोबा के तत्वाधान में आयोजित कजली मेला एवं महोबा महोत्सव 2024 के अंतर्गत कीरत सागर सांस्कृतिक मंच में आयोजित कार्यक्रम का कल देर रात माननीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद श्री कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक श्री राकेश गोस्वामी एवं अपर जिलाधिकारी श्री राम प्रकाश ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर माननीय जलशक्ति राज्य मंत्री ने कहा कि कजली मेला उत्तर भारत का अति प्राचीन एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मेला है।जनपद महोबा के आल्हा एवं उदल ने महोबा का नाम अपने महत्वपूर्ण कार्यों में वीरता से नाम रोशन किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत सर्वप्रथम सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चों द्वारा मां चंडिका वंदना, सुश्री प्रगति झांसी द्वारा सरस्वती वंदना तथा नवरस म्यूजिक ग्रुप द्वारा स्वागत गीत तथा देश भक्ति से संबंधित गीत की शानदार प्रस्तुति की गई।इसके पश्चात श्री उमाशंकर सेन एवं श्री ब्रजेन्द्र कुमार के द्वारा आल्हा गायन, आल्हा उदल के महोबा के इतिहास से संबंधित महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात श्रीमती सरिता यादव लखनऊ के द्वारा लोकनृत्य एवं श्री ज्ञानेश्वर ज्ञानी लखनऊ एक सितारा डॉ अम्बेडकर नाटक तत्पश्चात रामसेवक तिवारी एंड पार्टी द्वारा मांडो की लड़ाई के नाटक की शानदार प्रस्तुति भी की गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ संतोष चौरसिया, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उप जिलाधिकारी सदर एवं अन्य उपजिलाधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।