गुरसरांय में भारत बंद की अपील का नहीं हुआ असर
1 min read

गुरसरांय में भारत बंद की अपील का नहीं हुआ असर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 21 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को लेकर दिए फैसले के विरुद्ध आज गुरसरांय में मुख्य मार्गों से लेकर मुख्य बाजार में भारत बंद पूरी तरह विफल रहा और सभी दुकानो से लेकर सभी कारोबारियों को पूरे दिन अपने अपने कारोबार करते देखा गया हालांकि इसके विरोध में मुख्य मार्गों और बाजार में भारत बंद के तहत गुरसरांय में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति कि ओर से बीएसपी व भीम आर्मी के युवको ने बाजार में निकलकर बाजार बंद की अपील की गई लेकिन यह अपील गुरसरांय नगर समेत पूरे क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर रही। हालांकि प्रशासन कि ओर से पुलिस व्यवस्था चप्पे चप्पे पर चौकस ड्यूटी करते देखी गई और देर शाम तक भारत बंद का पूरी तरह बेअसर गुरसरांय में देखा गया कहीं से किसी प्रकार की कोई भी भारत बंद अपील दौरान कोई भी घटना न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।