ऑटो चालक ने की ईमानदारी की मिसाल कायम
1 min read

ऑटो चालक ने की ईमानदारी की मिसाल कायम

रिपोर्ट-रियाज खान सिटी रिपोर्टर झाँसी

झाँसी। एक ऑटो चालक राहुल कोरी ने दिखाते हुए ईमानदारी की मिसाल कायम की ही ।ऑटो में एक यात्री का बैग छूट गया था।जैसे ही ऑटो चालक ने उस बैग को देखा तो तत्काल मंडी चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस टी एस आई प्रेमपाल सिंह को को अवगत कराते हुए बैग को सौप दिया और कुछ ही देर में यात्री बासु निवासी सदर बाजार धर्मशाला मोहल्ला अपना बैग ढूंढता आया।तभी पूरी जनकारी करने के बाद ऑटो चालक एवं टी एस आई प्रेमपाल ने उस बैग को बासू को सौप दिया वही बैग में कपड़ा और कुछ कीमती सामान रखा हुआ था जिसे पाकर बैग मलिक ने ऑटो चालक एवं टी एस आई प्रेमपाल का सक्रिया किया।बैग मालिक को ऑटो चालक की ईमानदारी बहुत पसंद आई।