बेतवा नदी में 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत
1 min read

बेतवा नदी में 11 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर।बेतवा नदी में नहाने गई 11 वर्षीय बच्चे की नदी में डूब कर मौत हो गई। मछुवारो ने बच्चे को नदी से बाहर निकाला गया जिसे परिजनो की मदद से आनन फानन में सीएचसी सरीला लाया जंहा पर, डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरिया थाना के जिटकिरी गांव मे आयुष पुत्र प्रमोद कुशवाहा (उम्र करीब 11 वर्ष) निवासी मोहल्ला बारा खंभा मिडिल स्कूल के पास राठ जो अपने मामा के यहाँ ग्राम जिटकरी थाना जरिया में रक्षाबंधन के त्यौहार में अपनी मां के साथ आया हुआ था। जो बुधवार के पूर्वाहन समय करीब 9:00 बजे बेतवा नदी में नहाने समय अचानक डूब गया,स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को निकाल कर सीएससी सरीला लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा आयुष पुत्र प्रमोद कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया गया। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की है। वही इस घटना से मृतक बालक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।