ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गरौठा इकाई की मासिक बैठक
झाँसी। आज देश के 78वें स्वत्रंत्रता दिवस के अवशर पर गरौठा बजरंग धर्मशाला में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की गरौठा इकाई की मासिक बैठक नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंह परिहार की अध्यक्षता में हुई मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बालादीन राठौर तथा विशिष्ट अतिथि कुँवर
राजबहादुर सिंह बुन्देला रहे बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई तहसील अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा पत्रकारों के साथ किसी भी स्तर का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा संगठन के सभी पत्रकार साथी निर्भीकता के साथ अपनी कलम से सच को उजागर करने का काम करें
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार विमल तिवारी .बालादीन राठौर. राजबहादुर बुन्देला.कुँवर राजेन्द्र सिंह बुन्देला. प्रदीप शर्मा .मिलन परिहार आद पत्रकारों ने अपने विचार रखे संचालन ठाकुर अरविन्द सिंह परिहार मारकुआँ ने किया अन्त में कुँवर राजेन्द्र सिंह बुन्देला ने सभी का आभार ब्यक्त किया इस मौके पर बालादीन राठौर। विमल तिवारी .राजबहादुर बुन्देला.राजेंद्र बुंदेला .प्रदीप शर्मा .राजीव परमार .संजय रिछारिया .सुरेंद्र तिवारी .रिन्कू यादव .कल्लू वर्मा .हेमंत यादव .दीपक सिंह यादव .महेंद्र कुमार .मानवेंद्र यादव .दानवेंद्र तिवारी .मुकेश पाठक विपिन कुमार .अरविन्द सिंह आदि पत्रकार मन मौजूद रहे