जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न
1 min read

जिले के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न

रिपोर्ट-देवेन्द्र राजपूत ब्यूरो चीफ राठ/हमीरपुर

हमीरपुर। 78 वा स्वतंत्रता दिवस आन बान शान से मनाया गया। आजादी का जश्न जिले के सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में आजादी का जश्न मनाया गया। राठ व सरीला क्षेत्र में वन विभाग, आबकारी विभाग और विद्यालयों में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। राठ क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों पर धूमधाम के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों और राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ आजादी का जश्न मनाया गया। राठ कस्बा स्थित हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल, क्राइस्ट कॉन्वेंट स्कूल, सुमन भारती शांति निकेतन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, द ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सावित्री बाई फुले विद्या मंदिर आदि विद्यालय के छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर सुंदर प्रस्तुति दी। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रवेश तिवारी ने कहा कि वीर सपूतो ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी दिलायी थी। हम सभी लोगों को उन वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है। साथ ही कहा कि आज भी हमारे वीर जवान देश एवं देशवासियों की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर रात-दिन चौकस रहकर हमारी रक्षा करते हैं।
इस मौके पर हिन्द एंजिल्स पब्लिक स्कूल की प्रबंधक इंजी० शिवांगी राजपूत ने कहा कि उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। जिनकी बदौलत देश आजाद हुआ।